मिडल क्लास के लिए बनाई कार्स की जब भी बात होती है तो Hyundai Verna का नाम अक्सर आता है, इस कार ने बहुत सालों तक लोगो के दिलों पर राज किया है। एक अच्छे price में भी यह कार अपने कस्टमर को बहुत बेहतरीन फीचर्स प्रदान करती है।
आज हम इसी कार के बारे में बात करेंगे और इस कार की कीमत, interior और mileage इत्यादि के बारे में बिल्कुल विस्तार से जानेंगे, इसलिए आप इस ब्लॉग में बिल्कुल अंत तक बने रहे। हम इस ब्लॉग में Verna 2022 के बारे में बात करेंगे, ताकि आपको बिल्कुल updated जानकारी मिले।
Hyundai Verna Price के बारे में जानकारी
Hyundai Verna कार का price शुरू होता है लगभग साढ़े 9 लाख रुपए से और इस कार के सबसे बड़े वेरीअन्ट की कीमत जा सकती है लगभग साढ़े 15 लाख तक। इसमें 12 वेरीअन्ट देखने को मिल जाते है, जिनमें डीजल और पेट्रोल वेरीअन्ट दोनों शामिल है।
डीजल में इस कार के बेसिक वेरीअन्ट की कीमत है लगभग 11 लाख रुपए और उस वेरीअन्ट की ऑन रोड प्राइस हो सकती है लगभग 13 लाख 20 हजार रुपए। पेट्रोल में इस कार की बेसिक वेरीअन्ट की कीमत है लगभग साढ़े 9 लाख रुपए और उसका ऑन रोड प्राइस हो सकता है लगभग साढ़े 10 लाख रुपए।
Hyundai Verna Top Model Price की जानकारी
Hyundai Verna के टॉप मॉडेल्स की बात करें तो डीजल में इसके टॉप मॉडेल की कीमत है लगभग साढ़े 15 लाख रुपए और उसकी ऑन रोड प्राइस हो सकती है लगभग 18 लाख 40 हजार रुपए। डीजल में इस कार का best selling मॉडेल है SX Diesel, जिसकी कीमत है लगभग साढ़े 12 लाख और ऑन रोड प्राइस है लगभग 14 लाख 90 हजार रुपए।
पेट्रोल में इस कार के टॉप मॉडेल की कीमत है लगभग 14 लाख 40 हजार रुपए और उसके ऑन रोड प्राइस की बात है लगभग 16 लाख 60 हजार रुपए। पेट्रोल में इस कार का बेस्ट सेलिंग मॉडेल है SX, जिसकी शोरूम कीमत है लगभग 11 लाख 30 हजार रुपए और इसकी ऑन रोड प्राइस हो सकती है लगभग 13 लाख 10 हजार रुपए।
Hyundai Verna Interior की विस्तारपूर्वक जानकारी
Hyundai Verna के interior को हम बहुत शानदार तो नहीं कहेंगे, लेकिन इस कार की कीमत के अनुसार आपको एक अच्छा इन्टीरीअर देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको dual tone डैशबोर्ड देखने को मिल जाता है, जो की इन्टीरीअर को काफी अच्छा बना देता है
इसके साथ आपको इसमें लेदर सीटस देखने को मिल जाती है और स्टेररिंग व्हील भी लेदर में मिल जाता है, इन्टीरीअर में कुछ ओर फीचर्स भी है जैसे की हाइट adjustable ड्राइवर सीट, ग्लव कम्पार्ट्मन्ट इत्यादि। तो कहा जा सकता है की इस कार का इन्टीरीअर ओवरॉल काफी अच्छा है।
Hyundai Verna Mileage की विस्तारपूर्वक जानकारी
Hyundai Verna के माइलिज के बारे में बात की जाए तो इस कार के पेट्रोल वेरीअन्ट के माइलिज के बारे में तो हमारे पास सटीक जानकारी नहीं है, लेकिन हम आपको इस कार के डीजल वेरीअन्ट के माइलिज के बारे में अवश्य ही बताएंगे।
Hyundai Verna कार का माइलिज है 21.3 kmpl का, जो की बहुत ही अच्छा है, यानि की आप महंगाई के इस दौर में भी इस कार का फ्यूल का खर्च उठा पाओगे। इस कार की फ्यूल tank capacity भी 45.0 litres की है, इतनी capacity वाली टँक और इस माइलिज के साथ आप एक लंबे सफर पर जा सकते हो
FAQ
Is the Hyundai Verna a good car?
बिल्कुल, Hyundai Verna एक बहुत ही अच्छी कार है, अपनी कीमत के अनुसार भी यह बहुत ही अधिक फीचर्स प्रदान करती है। कार की इक्स्टीरीअर और इन्टीरीअर दोनों डिजाइन भी बहुत ही कमाल के है।
Which model is best for Verna?
Hyundai Verna का बेस्ट मॉडेल है SX Diesel, यह इस कार का टॉप सेलिंग मॉडेल है, इसकी शोरूम प्राइस लगभग साढ़े 12 लाख रुपए है, यह मॉडेल इस कार के सभी मॉडेल्स में से सबसे बेहतरीन है।
Comments
Post a Comment