Skip to main content

Hyundai Verna कार के Price, Interior, Mileage के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी

Hyundai Verna कार के Price, Interior, Mileage

मिडल क्लास के लिए बनाई कार्स की जब भी बात होती है तो Hyundai Verna का नाम अक्सर आता है, इस कार ने बहुत सालों तक लोगो के दिलों पर राज किया है। एक अच्छे price में भी यह कार अपने कस्टमर को बहुत बेहतरीन फीचर्स प्रदान करती है।

आज हम इसी कार के बारे में बात करेंगे और इस कार की कीमत, interior और mileage इत्यादि के बारे में बिल्कुल विस्तार से जानेंगे, इसलिए आप इस ब्लॉग में बिल्कुल अंत तक बने रहे। हम इस ब्लॉग में Verna 2022 के बारे में बात करेंगे, ताकि आपको बिल्कुल updated जानकारी मिले।

Hyundai Verna Price के बारे में जानकारी

Hyundai Verna कार का price शुरू होता है लगभग साढ़े 9 लाख रुपए से और इस कार के सबसे बड़े वेरीअन्ट की कीमत जा सकती है लगभग साढ़े 15 लाख तक। इसमें 12 वेरीअन्ट देखने को मिल जाते है, जिनमें डीजल और पेट्रोल वेरीअन्ट दोनों शामिल है।

डीजल में इस कार के बेसिक वेरीअन्ट की कीमत है लगभग 11 लाख रुपए और उस वेरीअन्ट की ऑन रोड प्राइस हो सकती है लगभग 13 लाख 20 हजार रुपए। पेट्रोल में इस कार की बेसिक वेरीअन्ट की कीमत है लगभग साढ़े 9 लाख रुपए और उसका ऑन रोड प्राइस हो सकता है लगभग साढ़े 10 लाख रुपए।

Hyundai Verna Top Model Price की जानकारी

Hyundai Verna के टॉप मॉडेल्स की बात करें तो डीजल में इसके टॉप मॉडेल की कीमत है लगभग साढ़े 15 लाख रुपए और उसकी ऑन रोड प्राइस हो सकती है लगभग 18 लाख 40 हजार रुपए। डीजल में इस कार का best selling मॉडेल है SX Diesel, जिसकी कीमत है लगभग साढ़े 12 लाख और ऑन रोड प्राइस है लगभग 14 लाख 90 हजार रुपए।

पेट्रोल में इस कार के टॉप मॉडेल की कीमत है लगभग 14 लाख 40 हजार रुपए और उसके ऑन रोड प्राइस की बात है लगभग 16 लाख 60 हजार रुपए। पेट्रोल में इस कार का बेस्ट सेलिंग मॉडेल है SX, जिसकी शोरूम कीमत है लगभग 11 लाख 30 हजार रुपए और इसकी ऑन रोड प्राइस हो सकती है लगभग 13 लाख 10 हजार रुपए।

Hyundai Verna Interior की विस्तारपूर्वक जानकारी

Hyundai Verna के interior को हम बहुत शानदार तो नहीं कहेंगे, लेकिन इस कार की कीमत के अनुसार आपको एक अच्छा इन्टीरीअर देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको dual tone डैशबोर्ड देखने को मिल जाता है, जो की इन्टीरीअर को काफी अच्छा बना देता है 

इसके साथ आपको इसमें लेदर सीटस देखने को मिल जाती है और स्टेररिंग व्हील भी लेदर में मिल जाता है, इन्टीरीअर में कुछ ओर फीचर्स भी है जैसे की हाइट adjustable ड्राइवर सीट, ग्लव कम्पार्ट्मन्ट इत्यादि। तो कहा जा सकता है की इस कार का इन्टीरीअर ओवरॉल काफी अच्छा है।

Hyundai Verna Mileage की विस्तारपूर्वक जानकारी

Hyundai Verna के माइलिज के बारे में बात की जाए तो इस कार के पेट्रोल वेरीअन्ट के माइलिज के बारे में तो हमारे पास सटीक जानकारी नहीं है, लेकिन हम आपको इस कार के डीजल वेरीअन्ट के माइलिज के बारे में अवश्य ही बताएंगे।

Hyundai Verna कार का माइलिज है 21.3 kmpl का, जो की बहुत ही अच्छा है, यानि की आप महंगाई के इस दौर में भी इस कार का फ्यूल का खर्च उठा पाओगे। इस कार की फ्यूल tank capacity भी 45.0 litres की है, इतनी capacity वाली टँक और इस माइलिज के साथ आप एक लंबे सफर पर जा सकते हो 

FAQ

Is the Hyundai Verna a good car?

बिल्कुल, Hyundai Verna एक बहुत ही अच्छी कार है, अपनी कीमत के अनुसार भी यह बहुत ही अधिक फीचर्स प्रदान करती है। कार की इक्स्टीरीअर और इन्टीरीअर दोनों डिजाइन भी बहुत ही कमाल के है।

Which model is best for Verna?

Hyundai Verna का बेस्ट मॉडेल है SX Diesel, यह इस कार का टॉप सेलिंग मॉडेल है, इसकी शोरूम प्राइस लगभग साढ़े 12 लाख रुपए है, यह मॉडेल इस कार के सभी मॉडेल्स में से सबसे बेहतरीन है।


Comments

Popular posts from this blog

Tata Punch कार के Mileage, Interior, Specifications का विस्तारपूर्वक हिन्दी रिव्यू

Tata Punch कार 18 October 2021 को रिलीज हुई थी, जैसे ही यह कार रिलीज हुई थी, वैसे ही इस कार ने अपने अच्छे फीचर्स की वजह से सभी लोगो के दिलों को जीत लिया था, अभी इस कार का काफी क्रेज है और लोग इस कार के बारे में जानना चाहते है। आज के इस ब्लॉग में हम Tata punch कार का ही रिव्यू करने वाले है और आपको बताने वाले है की इस कार में हमें क्या क्या देखने को मिलता है, क्या सचमें यह कार खरीदने के लायक है, यदि आप यह जानना चाहते है तो आप इस ब्लॉग में अंत तक बने रहें। Tata Punch कार के  Price का विस्तारपूर्वक हिन्दी रिव्यू Tata punch कार की price शुरू होती है लगभग 6 लाख रुपए से और इस कार के सबसे बड़े मॉडेल की कीमत है लगभग साढ़े 9 लाख रुपए, यह इस कार की शोरूम कीमतें है, इसमें बाद में बाकी खर्चे भी मिल जाते है और तब इसका ऑन रोड प्राइस बनता है। इस कार में हमें कुल 21 वेरीअन्ट देखने के लिए मिलते है, यह सभी पेट्रोल वेरीअन्ट है, इसमें कोई भी डीजल वेरीअन्ट नहीं है, आप इस कार के base मॉडेल और टॉप मॉडेल की कीमत नीचे टेबल में देख सकते हो। Model Name Showroom Price O

Nissan Magnite कार के Price, Exterior, Interior का पूरा रिव्यू हिन्दी में

Nisaan ने दिसम्बर 2022 यानि की आज से 2 साल पहले अपनी सबसे छोटी crossover SUV को लॉन्च किया था, यह कार बहुत अधिक फीचर्स के साथ मार्केट में आई थी और आते ही इसने तहलका मचा दिया था। जिस कार की हम बात कर रहे है, उसका नाम है Nisaan Magnite , यह वही कार थी जिसने एक समय बहुत अधिक चर्चे बटोरे थे, आज हम इसी कार के बारे में बात करेंगे और इसकी price, exterior , interior इत्यादि के बारे में विस्तार से पढ़ेंगे, तो इस ब्लॉग में बिल्कुल अंत तक बने रहे। Nissan Magnite के Price का पूरा रिव्यू हिन्दी में Nisaan Magnite कार की price शुरू होती है 5.97 लाख रुपए से और इस कार की सबसे बड़े मॉडेल की कीमत है लगभग 10.79 लाख रुपए , इसमें हमें कुल 26 वेरीअन्टस देखने के लिए मिल जाते है। इस कार में हमें केवल पेट्रोल वेरीअन्ट ही देखने के लिए मिलता है और डीजल वेरीअन्ट इस कार में available नहीं है, आप नीचे टेबल में इस कार के मुख्य वेरीअन्ट की कीमतों को देख सकते हो। Model Name Showroom Price On Road Price XE(Petrol) (Base Model) लगभग 6 लाख रुपए

लैटस्ट कार Porsche 718 की प्राइस, Dimensions, Engine का रिव्यू

Porsche 718 कार सीरीज बहुत पुरानी कार सीरीज है, जिसमें समय समय पर बहुत सारी कार्स रिलीज हुए है, आज हम इसमें सबसे लैटस्ट Porsche 718 कार का रिव्यू करेंगे और आपको इस कार के बारे में बिल्कुल विस्तार से बताएंगे। हमनें अपने पिछले ब्लॉग में Porsche Cayenne Coupe कार का रिव्यू किया था, रिव्यू करते समय वह कार हमें पर्सोनली काफी पसंद आई थी, हमनें तभी निर्णय लिया की हम इस कंपनी की बाकी कार्स का भी रिव्यू करेंगे, इसलिए आज हम इस ब्लॉग को लेकर आए है। लैटस्ट कार Porsche 718 की प्राइस का रिव्यू Porsche 718 कार की कीमत 1.37 करोड़ रुपए से शुरू होती है और इस कार के सबसे टॉप मॉडेल की कीमत है लगभग 2.54 करोड़ रुपए, इस कार में हमें केवल पेट्रोल वेरीअन्ट देखने को मिलते है। कार में हमें कुल 7 वराइन्ट देखने को मिलते है, जिनके नाम है Cayman , Boxster , Cayman GTS , Boxster GTS , Spyder , Cayman GT 4 और Cayman GT 4 RS , आप इस कार के टॉप मॉडेल और base मॉडेल की शोरूम कीमतें और ऑन रोड प्राइस नीचे टेबल में देख सकते हो। Model Name Showroom Price On Road Price