Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2022

Hyundai Verna कार के Price, Interior, Mileage के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी

मिडल क्लास के लिए बनाई कार्स की जब भी बात होती है तो Hyundai Verna का नाम अक्सर आता है, इस कार ने बहुत सालों तक लोगो के दिलों पर राज किया है। एक अच्छे price में भी यह कार अपने कस्टमर को बहुत बेहतरीन फीचर्स प्रदान करती है। आज हम इसी कार के बारे में बात करेंगे और इस कार की कीमत, interior और mileage इत्यादि के बारे में बिल्कुल विस्तार से जानेंगे, इसलिए आप इस ब्लॉग में बिल्कुल अंत तक बने रहे। हम इस ब्लॉग में Verna 2022 के बारे में बात करेंगे, ताकि आपको बिल्कुल updated जानकारी मिले। Hyundai Verna Price के बारे में जानकारी Hyundai Verna कार का price शुरू होता है लगभग साढ़े 9 लाख रुपए से और इस कार के सबसे बड़े वेरीअन्ट की कीमत जा सकती है लगभग साढ़े 15 लाख तक। इसमें 12 वेरीअन्ट देखने को मिल जाते है, जिनमें डीजल और पेट्रोल वेरीअन्ट दोनों शामिल है। डीजल में इस कार के बेसिक वेरीअन्ट की कीमत है लगभग 11 लाख रुपए और उस वेरीअन्ट की ऑन रोड प्राइस हो सकती है लगभग 13 लाख 20 हजार रुपए। पेट्रोल में इस कार की बेसिक वेरीअन्ट की कीमत है लगभग साढ़े 9 लाख रुपए और उसका ऑन रोड प्राइस हो सकता है लगभग साढ़े 10 लाख रुपए