BMW कार्स के बारे में तो हम सब ही जानते है की यह कार्स कितनी शानदार होती है, हम अपने ब्लॉग में इस कंपनी की काफी कार्स को कवर कर चुके है, जिनके रिव्यू पढ़नें में पाठकों को भी बहुत अच्छा लगा था।
इसलिए आज हम बीएमडबल्यू की एक ओर कार BMW X5 के बारे में बात करेंगे और देखने की इस कार की price, interior, mileage कैसा है, यदि आप इस कार के बारे में जानना चाहते है तो आप इस ब्लॉग में बिल्कुल अंत तक बने रहे।
BMW X5 Price के बारे में जानकारी
BMW X5 कार की price के बारे में बात करें तो इसकी कीमत शुरू होती है लगभग 80 लाख रुपए से और इस कार की कीमत जा सकती है लगभग 96 लाख रुपए तक।
यह सब price दिल्ली के शोरूम प्राइस है, आपके शहर के अनुसार इस कार की कीमत में थोड़े बदलाव भी हो सकते है और चूंकि यह शोरूम प्राइस है तो इस कार को खरीदने पर इसमें कुछ ओर पैसे भी add होंगे, जिसके बाद इसका ऑन रोड प्राइस बनेगा।
BMW X5 Top Model Price की जानकारी
इस कार का जो डीजल में टॉप मॉडेल है उसका नाम है xDrive 30d xLine, इस मॉडेल की शोरूम कीमत है लगभग 95 लाख रुपए।
वहीं बात करें इस कार के पेट्रोल वेरीअन्ट टॉप मॉडेल की तो उसका नाम है xDrive 40i M Sport, इस मॉडेल की शोरूम प्राइस है लगभग 96 लाख रुपए।
BMW X5 On Road Price की जानकारी
बात कर लेते है अब इस कार के ऑन रोड प्राइस की, यहाँ हम जो भी price बताएंगे वह दिल्ली शहर के अनुसार होंगे और आपके शहर के मुताबिक, इन कार्स के प्राइस में बदलाव आ सकते है।
इसका डीजल में जो टॉप मॉडेल है उसकी ऑन रोड प्राइस है लगभग 1 करोड़ 12 लाख रुपए और इस कार के पेट्रोल वेरीअन्ट के टॉप मॉडेल की ऑन रोड प्राइस है लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपए।
BMW X5 Interior की विस्तारपूर्वक जानकारी
इन्टीरीअर पर तो इस कार में काफी अच्छा ध्यान दिया गया है और इसमें हमें BMW 6 Series के जैसा ही एक सुंदर सा इन्टीरीअर देखने के लिए मिल जाता है, लेकिन चलिए थोड़ा ढंग से इस कार के इन्टीरीअर के बारे में जान लेते है।
BMW X5 के interior में हमें leather सीटस और लेदर स्टेररिंग व्हील देखने के लिए मिल जाता है, जो की इस कार को एक premium feel देता है, आखिर ऐसा होगा भी क्यूँ नहीं, क्यूंकी यह कार ही प्रीमियम है।
इसके साथ ही हमें इसमें dual tone डैश्बोर्ड देखने को मिल जाता है, एक चीज जो हमें इसके इन्टीरीअर में देखने को नहीं मिलती, वह है Fabric Upholstery, जो की इतनी बड़ी बात भी नहीं है।
BMW X5 Mileage की विस्तारपूर्वक जानकारी
चलिए अब जाते जाते हम इस कार के माइलिज के बारे में भी बात कर लेते है, BMW x5 की माइलिज है 11.24 kmpl, इस कार में 2998 सीसी का इंजन है, जो की इस कार को अच्छी पावर देने के साथ साथ एक अच्छी माइलिज भी प्रदान करता है।
यह माइलिज पेट्रोल वेरीअन्ट के अनुसार से हमनें बताई है, यदि आप डीजल वेरीअन्ट की माइलिज को जानना चाहते है तो उसके बारे में हमें कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई, लेकिन हमें उम्मीद है की वह माइलिज भी 10 से 11 kmpl के आस पास ही होगी।
यह भी पढ़ें -: Hyundai Creta Car Review in Hindi
FAQ
Is the BMW X5 a reliable car?
क्रिटिक्स की माने तो बीएमडबल्यू x5 एक reliable car नहीं है, reliability के मामले में इस कार को बेहद कम रेटिंगस मिली थी, जिसके आधार पर लोगो ने इस कार के बारे में ऐसी धारणा बना ली।
Is X5 5 or 7 seater?
X5 एक 5 सीटर कार है, लेकिन आप थोड़े एकत्रित पैसे खर्च कर के इस कार में तीसरी row भी add करवा सकते हो तो यह पूरा आपके ऊपर है की आपको कितने सीटर का वेरीअन्ट चाहिए।
Comments
Post a Comment