BMW कार्स के बारे में तो हम सब ही जानते है की यह कार्स कितनी शानदार होती है, हम अपने ब्लॉग में इस कंपनी की काफी कार्स को कवर कर चुके है, जिनके रिव्यू पढ़नें में पाठकों को भी बहुत अच्छा लगा था। इसलिए आज हम बीएमडबल्यू की एक ओर कार BMW X5 के बारे में बात करेंगे और देखने की इस कार की price, interior, mileage कैसा है, यदि आप इस कार के बारे में जानना चाहते है तो आप इस ब्लॉग में बिल्कुल अंत तक बने रहे। BMW X5 Price के बारे में जानकारी BMW X5 कार की price के बारे में बात करें तो इसकी कीमत शुरू होती है लगभग 80 लाख रुपए से और इस कार की कीमत जा सकती है लगभग 96 लाख रुपए तक। यह सब price दिल्ली के शोरूम प्राइस है, आपके शहर के अनुसार इस कार की कीमत में थोड़े बदलाव भी हो सकते है और चूंकि यह शोरूम प्राइस है तो इस कार को खरीदने पर इसमें कुछ ओर पैसे भी add होंगे, जिसके बाद इसका ऑन रोड प्राइस बनेगा। BMW X5 Top Model Price की जानकारी इस कार का जो डीजल में टॉप मॉडेल है उसका नाम है xDrive 30d xLine , इस मॉडेल की शोरूम कीमत है लगभग 95 लाख रुपए। वहीं बात करें इस कार के पेट्रोल वेरीअन्ट टॉप मॉडेल की तो उसका नाम
Detailed information about different cars, keep following Peter Pea to get the fastest update about cars and their detailed reviews.