Nissan Kicks भारत में वैसे तो 2019 में रिलीज हुई थी, लेकिन हमें हर साल इस कार का नया वेरिएंट देखने को मिलता रहा है।
अब 2022 में इस SUV कार का एक नया वैरिएंट लॉन्च हुआ है, जिसे की लोगो द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है आज के इस ब्लॉग में हम इसी कार का review करेंगे।
यहां पर हम Nissan Kicks के interior, ground clearance, safety rating और प्राइस जैसी कई चीजों पर बात करेंगे तो हमारे साथ अंत तक बने रहे।
Nissan Kicks के Interior का पूरा Review
शुरुआत करते है Nissan Kicks के interior की तो यह ओवरऑल काफी अच्छा है, Nissan कंपनी इंटीरियर के मामले में काफी अच्छा काम करती है, इस कंपनी की एक ओर कार Nissan Magnite में काफी अच्छा इंटीरियर देखने को मिला था।
Kicks में हमें टैक्नोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर जैसे अनेकों बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते है और लेदर स्टेयरिंग व्हील तो यहां सोने पर सुहागा जैसा काम करता है।
लेकिन एक कमी इसके इंटीरियर में हमें यह लगी की इसकी सीट्स हमें लेदर की देखने को नहीं मिलती, अगर इसमें हमें लेदर सीट्स देखने को मिल जाती, तो इस कार का interior ओर बेहतरीन हो जाता।
Nissan Kicks के Ground Clearance का पूरा Review
बात करें Nissan Kicks के ground clearance की तो इस कार में हमें वह 210 mm का मिलता है, जो को ठीक ठाक है।
यानी बिल्कुल कम भी नहीं है की आपको ड्राइव करते समय ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर दिक्कत आए, इसके साथ ही अधिक ऊंचा भी नही है तो पैसेंजर आसानी से चढ़ या उतर सकता है।
यदि आपके घर में बच्चे और बूढ़े है तब भी उन्हें इस कार में चढ़ने या फिर उतरने में किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत नही होगी।
Nissan Kicks के On Road Price का पूरा Review
अब बारी आती है इस कार के on road price की, तो बेसिक से शुरू करते है, इस कार की price शुरू होती है साढ़े 9 लाख रुपए से और सबसे बड़े वेरिएंट की कीमत है लगभग 15 लाख रुपए।
यह शोरूम प्राइस थी और on road price की बात करें तो पेट्रोल base मॉडल में वह हो सकता है लगभग 10 लाख 60 रुपए और टॉप मॉडल में प्राइस हो सकता है लगभग 17 लाख 20 हजार रूपए।
Nissan Kicks की Safety Rating का पूरा Review
Nissan kicks को काफी अच्छी safety ratings मिली है, NHTSA यानी की नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेटर ने इस कार को ओवरऑल सेफ्टी के लिए 5 में से 4 स्टार प्रदान किए है।
फ्रंटल क्रैश और रोलओवर में भी इस कार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 5 में से 4 स्टार हासिल कर लिए, साइड क्रेशेस में तो इस कार ने 5 में से 5 स्टार प्राप्त किए है।
वहीं पर IIHS यानी की इंश्योरेंस इंस्टीट्यूट फॉर हाईवे सेफ्टी ने भी इस कार को safety के मामले में "गुड" rating प्रदान की है।
यह भी पढ़ें -: Tata Punch Car Review in Hindi
Nissan Kicks के Features का पूरा Review
Nissan Kicks में हमें यह बेहतरीन features देखने के लिए मिलते है -:
- हमें इसमें पावर स्टीयरिंग देखने को मिलता है, जिस से की कार पर बेहतर कंट्रोल हो पाता है।
- कार में सेफ्टी पर बहुत अधिक ध्यान दिया गया है और ड्राइवर के साथ साथ पैसेंजर एयरबैग भी दिया गया है।
- हमें इस कार में बेहतरीन एलॉय व्हील्स भी देखने के लिए मिल जाते है, जो की वैसे कोई बड़ी बात नहीं है फिर भी एक अच्छा फीचर है।
- कार में हमें 9 अलग अलग कलर वेरियंट्स देखने के लिए मिल जाते है, जिस से कस्टमर्स को चुनने के लिए अच्छे ऑप्शंस मिल जाते है।
- यह कार 14.23 kmpl के बेहतरीन माइलेज के साथ हमें देखने के लिए मिल जाती है।
FAQ About Nissan Kicks
Is Nissan Kicks getting discontinued?
Nissan kicks को temporary तौर पर discontinue किया गया है, लेकिन जल्द ही इस कार को फिर से कंटिन्यू कर दिया जाएगा।
Is Nissan Kicks a SUV?
जी हां, Nissan Kicks एक SUV कार है, जो की बहुत बढ़िया डिजाइन और फीचर्स के साथ आती है।
0 Comments