Hyundai कार के बारे में तो कौन नहीं जानता, इस कंपनी ने पूरे विश्व में, खास कर भारत में जो पहचान बनाई है, वह सच में कबीले तारीफ है, यह कार कंपनी लगातार मार्केट में नई नई कार्स को लॉन्च करती आ रही है और अभी भी अपने इसी फार्मूला पर काम कर रही है।
अभी हाल ही में 10 अगस्त 2022 को Hyundai ने अपनी नई कार Hyundai Tucson को लॉन्च किया है, जो की लॉन्च के बाद से काफी चर्चा में आ चुकी है, आज के इस ब्लॉग में हम इसी कार के बारे में बात करेंगे और इस कार के फीचर्स के बारे में जानेंगे तो इस ब्लॉग में अंत तक बने रहे।
Hyundai Tucson कार के प्राइस का पूरा रिव्यू
Hyundai Tucson कार का प्राइस शुरू होता है लगभग 28 लाख रुपए से और इस कार के टॉप मॉडेल की कीमत है लगभग साढ़े 34 लाख रुपए, इस कार में हमें करीब 9 वेरीअन्टस देखने को मिल जाते है कुछ पेट्रोल में और कुछ डीजल में।
पेट्रोल वेरीअन्ट में बेसिक मॉडेल की शोरूम कीमत है लगभग 32 लाख रुपए और टॉप मॉडेल की कीमत है लगभग 35 लाख रुपए, बात करें डीजल वेरीअन्ट की तो उसके base मॉडेल की शोरूम प्राइस है लगभग 36 लाख रुपए और टॉप मॉडेल की कीमत है 41 लाख रुपए।
Hyundai Tucson कार के बेसिक फीचर्स का पूरा रिव्यू
Hyundai Tucson में हमें यह बेसिक फीचर्स देखने के लिए मिलते है -:
इस कार में हमें 1997 सीसी का एक बेहतरीन इंजन देखने के लिए मिलता है, जो की इस कार को बेहतरीन पावर देने के काम आता है।
कार का जो गीयर transmission टाइप है वह ऑटोमैटिक है, जो की एक अच्छी बात है, मैनुअल गियर आपको इस कार को देखने में नहीं मिलता।
Multifunctional स्टेररिंग व्हील देखने के लिए मिलता है, यानि की आप अपने स्टेररिग व्हील से ही कार के बहुत सारे फीचर्स को कंट्रोल कर पाओगे।
सैफ्टी के लिए इस कार में ड्राइवर और पैसेंजर दोनों तरीके के ऐरबग्स देखने के लिए मिल जाते है, जो की इस कार को काफी safe बना देते है।
इस कार में हमें alloy व्हील्स भी देखने के लिए मिल जाते है, जो की अब उतना rare नहीं है, लेकिन फिर भी उसका होना एक अच्छी बात है।
यह थे कुछ फीचर्स इस कार के जो हम आपको बताना चाहते थे।
Hyundai Tucson कार के Pros का पूरा रिव्यू
यह है Hyundai Tucson कार के कुछ Pros जो की हमें इस कार में लगे -:
- कार की जो ओवरॉल लुक है वह बहुत ही शानदार है, रोड पर चलते हुए, यह कार सबका ध्यान आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ती।
- इस कार के अंदर भी काफी अच्छा काम किया गया है, कार का कैबिन बहुत ही अच्छा है, इसकी क्वालिटी बहुत ही अच्छे लेवल की देखने को मिलती है।
- हमें इस कार में बहुत ही प्रीमियम फीचर्स देखने के लिए मिल जाते है जैसे की powered सीटस, इसके अलावा ओर भी कईं फीचर्स है जो की हमें केवल प्रीमियम कार्स में ही देखने को मिलते है।
- कार अंदर से बहुत ही कम्फ्टबल है, ड्राइवर और पैसेंजरस को इस कार में सफर करते समय किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता।
Hyundai Tucson कार के Cons का पूरा रिव्यू
यह है Hyundai Tucson कार के कुछ cons जो की हमें इस कार में लगे -:
- पहली कमी तो हमें जो इस कार में लगी वह थी इस कार की कीमत, यदि हम इस कार के प्रतियोगियों के साथ इस कार की तुलना करें तो इस कार की कीमत थोड़ी अधिक है।
- कार में काफी एडवांस्ड फीचर्स तो दिए गए है, लेकिन इसी चक्कर में कुछ बेसिक फीचर्स को नज़रदाज़ कर दिया गया है, जो की इस प्राइस रेंज की बाकी कार्स प्रदान कर रही है।
FAQ
Is the Hyundai Tucson a reliable car?
बिल्कुल, Hyundai Tucson एक काफी reliable कार है, यह कार अलग अलग safety measurement टेस्टस दे चुकी है और उनमें काफी अच्छा स्कोर भी हासिल कर चुकी है, इसके अलावा ओर भी शानदार फीचर्स तो इस कार में है ही, इसलिए हम कह सकते है की यह बहुत ही reliable कार है।
Is the Hyundai Tucson worth the money?
बहुत हद तक Hyundai Tucson कार अपनी कीमत को जस्टफाइ कर देती है, कार में कुछ कमियाँ जरूर है, लेकिन वह कमियाँ इस कार के फायदे के सामने बिल्कुल ही छोटी लगती है और उन्हें नजरंअंदाज करने में कोई बड़ा नुकसान भी नहीं है।
आपको यह भी पसंद आएगा -: BMW 6 Series Car Review Hindi
Comments
Post a Comment