Hyundai Creta अभी एक बिल्कुल नई ही कार है और लोगो की इसको लेकर बहुत ही मिली जुली सि प्रतिक्रिया है, कुछ लोगो को तो यह बहुत ही अधिक पसंद आ रही है तो वहीं कुछ लोग अभी भी इस कार को लेकर कन्फ्यूज़ है।
यदि आप भी उन लोगो में शामिल है जो की यह कार कैसी है को लेकर अभी परेशान है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो, क्यूंकी आज हम आपकी सारी कन्फ़्युशन को दूर कर देंगे।
आज के इस ब्लॉग में हम Hyundai Creta के price, on road price, interior, mileage, इत्यादि के बारे में बहुत ही विस्तार से बात करेंगे, इसलिए आप इस ब्लॉग में बिल्कुल अंत तक बने रहे।
Hyundai Creta Price के बारे में जानकारी
Hyundai Creta की price शुरू होती है, लगभग साढ़े 10 लाख रुपए से और इस के सबसे बड़े मॉडेल की प्राइस जा सकती है लगभग 18 लाख 30 हजार रुपए तक, यह सभी इस कार की शोरूम prices है, कार खरीदने के बाद ग्राहक को ओर भी खर्चे जैसे की rto, इन्श्योरेन्स इत्यादि भी भरने पड़ते है।
पेट्रोल और डीजल दोनों वेरीअन्ट मिला कर, हमें इस कार में तकरीबन 27 मॉडेल्स देखने के लिए मिलते है।
पेट्रोल में बेसिक मॉडेल की शोरूम प्राइस है 12 लाख 10 हजार रुपए और डीजल वेरीअन्ट की शोरूम प्राइस है लगभग 13 लाख रुपए, इस कार की प्राइस hyundai tucson कार के मुकाबले काफी कम है,
Hyundai Creta Top Model Price की जानकारी
बात करें हम Hyundai Creta का top model की price की तो इस कार का पेट्रोल वेरीअन्ट में जो टॉप मॉडेल है उसका नाम है SX Opt Turbo Dualtone, इस मॉडेल की शोरूम कीमत है लगभग 18 लाख 20 हजार रुपए
इसके अलावा बात करें डीजल टॉप मॉडेल की, जिसका नाम है SX Opt Knight Diesel AT DT, उसकी कीमत भी लगभग इतनी ही यानि 18 लाख 24 हजार रुपए।
Hyundai Creta On Road Price की जानकारी
आप में से कुछ लोग इस कार का on road price जानना चाहते होंगे, लेकिन ऑन रोड प्राइस हर शहर के लिए अलग होता है, इसलिए बिल्कुल सटीक कीमत पता करने के लिए आपको अपने आस पास के शोरूम में ही पता करना होगा, लेकिन फिर भी एक अंदाजे के लिए हम आपको दिल्ली शहर के अनुसार इसके प्राइस बता देते है
दिल्ली में इस कार के डीजल टॉप मॉडेल का ऑन रोड प्राइस हो सकता है लगभग साढ़े 21 लाख रुपए और वहीं पेट्रोल टॉप मॉडेल का ऑन रोड प्राइस हो सकता है लगभग 21 लाख रुपए।
बेसिक मॉडेल्स की बात करें तो डीजल में इसकी ऑन रोड कीमत हो सकती है 13 लाख रुपए और वहीं पेट्रोल में इसकी ऑन रोड कीमत हो सकती है लगभग 12 लाख 10 हजार रुपए।
Hyundai Creta Interior की विस्तारपूर्वक जानकारी
अब आगे बढ़ते है और Hyundai Creta कार के interior के बारे में हम बात कर लेते है, तो कार ओवरॉल इन्टीरीअर बहुत ही शानदार है, हमें इसमें ढेर सारे अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाते है जैसे की tachometer, ग्लव अप्राटमेंट इत्यादि।
जो चीज हमें इस कार में सबसे अच्छी लगी वह थी की हमें इस कार में leather सीटस और स्टेररिंग व्हील देखने को मिलते है, जो की हमें एक बहुत ही प्रीमियम फ़ील देते है।
हाँ, कुछ बेसिक फीचर्स है की जो इस कार में मिसिंग है जैसे की dual tone dashboard हमें इस कार में नहीं देखने को मिलता, इसके अलावा fabric upholstery इस कार में नहीं है, लेकिन इन फीचर्स के ना होने पर भी हमें कोई अधिक फरक देखने को नहीं मिलता।
Hyundai Creta Mileage की विस्तारपूर्वक जानकारी
हम बात करें hyundai की creta कार की और इसकी माइलिज की बात ना करें तो यह हो नहीं सकता, यह कार एक काफी अच्छी माइलिज के साथ आती है।
इस कार की city माइलिज है 18.0 kmpl, कार का जो इंजन है वह 1493 सीसी का है जो की इस कार को इतनी अच्छी माइलिज प्रदान करने में मदद करता है।
अच्छी माइलिज पर्दान करने के चक्कर में इंजन की पावर के साथ कोई compromise नहीं किया गया और एक बेहतरीन पावर वाली परफॉरमेंस हमें देखने को मिल जाती है।
FAQ
Is Creta a 6 seater?
नहीं, hyundai creta 6 सीटर कार नहीं है, यह तो एक 5 सीटर suv है, जो की अपने कमाल के फीचर्स के लिए जानी जाती है।
Is Creta a 7 seater price?
ऐसा कहा जा रहा है की hyundai creta के 7 सीटर वेरीअन्ट का जो प्राइस होगा, वह नॉर्मल वेरीअन्ट से लगभग 1 लाख रुपए महंगा होगा।
Comments
Post a Comment