Hyundai Creta अभी एक बिल्कुल नई ही कार है और लोगो की इसको लेकर बहुत ही मिली जुली सि प्रतिक्रिया है, कुछ लोगो को तो यह बहुत ही अधिक पसंद आ रही है तो वहीं कुछ लोग अभी भी इस कार को लेकर कन्फ्यूज़ है। यदि आप भी उन लोगो में शामिल है जो की यह कार कैसी है को लेकर अभी परेशान है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो, क्यूंकी आज हम आपकी सारी कन्फ़्युशन को दूर कर देंगे। आज के इस ब्लॉग में हम Hyundai Creta के price, on road price, interior, mileage , इत्यादि के बारे में बहुत ही विस्तार से बात करेंगे, इसलिए आप इस ब्लॉग में बिल्कुल अंत तक बने रहे। Hyundai Creta Price के बारे में जानकारी Hyundai Creta की price शुरू होती है, लगभग साढ़े 10 लाख रुपए से और इस के सबसे बड़े मॉडेल की प्राइस जा सकती है लगभग 18 लाख 30 हजार रुपए तक, यह सभी इस कार की शोरूम prices है, कार खरीदने के बाद ग्राहक को ओर भी खर्चे जैसे की rto, इन्श्योरेन्स इत्यादि भी भरने पड़ते है। पेट्रोल और डीजल दोनों वेरीअन्ट मिला कर, हमें इस कार में तकरीबन 27 मॉडेल्स देखने के लिए मिलते है। पेट्रोल में बेसिक मॉडेल की शोरूम प्राइस है 12 लाख 10 हजार रुपए और ड
Detailed information about different cars, keep following Peter Pea to get the fastest update about cars and their detailed reviews.