Tata Punch कार 18 October 2021 को रिलीज हुई थी, जैसे ही यह कार रिलीज हुई थी, वैसे ही इस कार ने अपने अच्छे फीचर्स की वजह से सभी लोगो के दिलों को जीत लिया था, अभी इस कार का काफी क्रेज है और लोग इस कार के बारे में जानना चाहते है।
आज के इस
ब्लॉग में हम Tata
punch कार का ही रिव्यू करने वाले है और आपको बताने वाले है की इस
कार में हमें क्या क्या देखने को मिलता है, क्या सचमें यह कार खरीदने के लायक है,
यदि आप यह जानना चाहते है तो आप इस ब्लॉग में अंत तक बने रहें।
Tata Punch कार के Price का विस्तारपूर्वक हिन्दी रिव्यू
Tata
punch कार की price शुरू होती है लगभग 6 लाख
रुपए से और इस कार के सबसे बड़े मॉडेल की कीमत है लगभग साढ़े 9 लाख रुपए, यह इस कार
की शोरूम कीमतें है, इसमें बाद में बाकी खर्चे भी मिल जाते है और तब इसका ऑन रोड
प्राइस बनता है।
इस कार
में हमें कुल 21 वेरीअन्ट देखने के लिए मिलते है, यह सभी पेट्रोल वेरीअन्ट है,
इसमें कोई भी डीजल वेरीअन्ट नहीं है, आप इस कार के base मॉडेल और टॉप मॉडेल की कीमत नीचे टेबल में देख
सकते हो।
Model Name | Showroom Price | On Road Price |
---|---|---|
Pure(Petrol) (Base Model) | लगभग 6 लाख रुपए | लगभग साढ़े 6 लाख रुपए |
Kaziranga Edition AMT IRA(Petrol) (Top Model) | लगभग साढ़े 9 लाख रुपए | लगभग साढ़े 10 लाख रुपए |
Tata Punch कार के Mileage का विस्तारपूर्वक हिन्दी रिव्यू
Tata punch कार की ARAI mileage है 18.82 kmpl और इस कार
की city mileage है 14.42 kmpl, यह कार
काफी शानदार माइलिज के साथ आती है, और आज कल के महगाई वाले दौर में कम खर्चे में
अधिक सफर कर सकती है।
यदि आप एक अच्छी माइलिज वाली कार खरीदना चाहते है तो आपको Tata punch कार के बारे में एक विचार जरूर करना चाहिए, हमें पूरी उम्मीद है की आप निराश नहीं होंगे।
Tata की ही एक ओर बेहतरीन कार -: Tata Nexon Ev Max Full Review
Tata Punch कार के Exterior का विस्तारपूर्वक हिन्दी रिव्यू
Exterior
में सबसे पहले dimensions से शुरू करते है तो इस कार की लंबाई है 3827 mm, चौड़ाई है 1742 mm और ऊंचाई है 1615 mm की। बुटस्पेस
हमें इस कार में देखने को मिलता है 366 लीटर का।
Tata
Punch कार में हमें कुल 8 colour वेरीअन्ट
देखने को मिलते है, जो की कुछ इस प्रकार है -:
- Atomic Orange
- Grassland Beige
- Tropical Mist
- Meteor Bronze
- Tornado Blue
- Calypso Red
- Orcus White
- Daytona Grey
इसके
साथ हमें Tata punch में
एडजस्टेबल हैडलाइट्स और फ्रंट फॉग लाइट्स भी देखने के लिए मिल जाती है, इसी के साथ 16 इंच के एलॉय
व्हील्स भी इस कार में उपलब्ध है।
Tata Punch कार के Interior का विस्तारपूर्वक हिन्दी रिव्यू
टाटा पंच
के interior में हमें dual
tone डैशबोर्ड देखने के लिए मिल जाता है, जो
की कार को अंदर से काफी अच्छी लुक देता है। ड्राइवर के कंफर्ट को ध्यान में रखते
हुए हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट भी दी गई है।
हमें
यहां पर कुछ और काम के फीचर्स जैसे की डिजिटल ऑडामीटर, डिजिटल क्लॉक,
glove compartment जैसे कई छोटे लेकिन काफी काम के फीचर्स देखने के
लिए मिल जाते है।
Tata Punch कार के Specifications का विस्तारपूर्वक हिन्दी रिव्यू
Tata
punch के specifications की बात करें तो यह
हमें automatic और manual दोनों transmission
में देखने को मिल जाती है, Tata Punch कार SUV बॉडी टाइप में
आती है, जिस में आपको 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने के
लिए मिल जाता है।
6 स्पीकर haman साउंड सिस्टम
होने की वजह से आपको इस कार में काफी अच्छा साउंड देखने के लिए मिल जाता है। इसमें 3 सिलेंडर इंजन देखने के लिए मिलता है, जिसकी मैक्स पावर है 84.48bhp@6000rpm और इसका मैक्स टॉर्क है 113Nm@3300+/-100rpm।
Tata Punch के कुछ Pros पॉइंट्स का विस्तारपूर्वक हिन्दी रिव्यू
यह रहे Tata
Punch कार के कुछ pros प्वाइंट -:
- टाटा पंच कार में हमें बहुत ही अच्छी क्वालिटी का केबिन देखने के लिए मिल जाता है।
- खराब रास्तों के ऊपर यदि आप इस कार को चलाते हो तो भी यह आपको काफी कंफर्ट वाली राइड प्रदान कर सकती है।
- ग्लोबल NACP सेफ्टी रेटिंग में इस बार ने 5 स्टार हासिल किए है।
Tata Punch के कुछ Cons पॉइंट्स का विस्तारपूर्वक हिन्दी रिव्यू
यह रहे Tata
Punch कार के कुछ cons प्वाइंट -:
- Highway ड्राइव्स पर इस कार का इंजन थोड़ा km पावरफुल लगता है, इसे और बेहतर किया जा सकता था।
- रीयर सीट पैसेंजर के लिए कोई भी चार्जिंग पोर्ट और कप होल्डर नही दिया गया है।
- इस कार का जो टचस्क्रीन infotainment सिस्टम दिया गया है, वही काफी outdated लगता है।
FAQ About Tata Punch
Is Tata Punch A Success?
Tata punch
एक बहुत ही successful कार रही थी, इसके लॉन्च
होते ही, बहुत अधिक मात्रा में लोगो ने इस कार को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई और इस
कार के बहुत सारे मॉडेल्स बेचे गए।
Is Tata Punch Worth Buying?
Tata Punch
बिल्कुल worth buying कार है, कार में बहुत छोटी
छोटी कमियाँ है, जो की इस कार के बेहतरीन फीचर्स के नीचे दब जाती है।
Comments
Post a Comment