पिछले कुछ दिनों से हम अपने इस ब्लॉग पर बीएमडबल्यू की कार्स का ही रिव्यू कर रहे है, इसके मुख्य कारण यह है की एक तो यह कंपनी कार्स ही बहुत ही बेहतरीन बनाती है और दूसरा आपको भी यह रिव्यू काफी पसंद आ रहे है।
इसलिए आज
के इस ब्लॉग में हम इसी कंपनी की एक ओर कार BMW 6 Series का रिव्यू करेंगे और
देखेंगे की इस कार में हमें क्या क्या फीचर्स देखने के लिए मिल जाते है, हमें
उम्मीद है की बाकी ब्लॉगस की तरह यह रिव्यू ब्लॉग भी आपको पसंद आएगा।
BMW 6 Series कार के Price का फूल रिव्यू हिन्दी में
BMW 6 Series कार के price
की बात करें तो यह शुरू होता है लगभग 70 लाख रुपए से और इस कार के
टॉप मॉडेल की कीमत है लगभग 80 लाख रुपए, यह इस कार की शोरूम प्राइस है, ऑन रोड
प्राइस इस कार की अलग हो सकती है।
इस कार में हमें डीजल और पेट्रोल दोनों तरह के वेरीअन्ट मिल जाते है, इसमें 4 वेरीअन्ट उपलब्ध है, इन वेरीअन्टस की शोरूम प्राइस ओर ऑन रोड प्राइस जानने के लिए आप अपने नजदीकी कार शोरूम में पता कर सकते हो।
BMW की एक ओर बेहतरीन कार -: BMW i4 Car Review in Hindi
BMW 6 Series कार के Basic Dimensions का फूल रिव्यू हिन्दी में
BMW 6 Series कार की लंबाई है 5091 mm, चोड़ाई है 2158 mm और ऊंचाई है 1538 mm, बात करें इस कार के
ग्राउन्ड clearance की तो वह है 124 mm, यह कार 4 लोगो की
सीटिंग कपैसिटी के साथ आती है।
कार के
कुछ ओर बेसिक dimensions
की बात की जाए तो इसका व्हील बेस है 3070 mm का,
वहीं इसका फ्रन्ट ट्रेड है 1615 mm का और बात की जाए इस कार
के कर्ब weight की तो वह है 1885 kg।
BMW 6 Series कार के Exterior का फूल रिव्यू हिन्दी में
BMW 6 series कार का ओवरॉल लुक बहुत ही शानदार है, यह
कार दिखने में वाकई बहुत ही अच्छी लगती है, इस कार में हमें 5 अलग अलग कलर
वेरीअन्टस देखने के लिए मिल जाते है, यह कलर वेरीअन्टस कुछ इस प्रकार है -:
- Carbon Black
- Individual Tanzanite Blue
- Mineral White
- Piemont Red
- Bernina Grey Brilliant Effect
इसके
अलावा इस कार के इक्स्टीरीअर में हमें ओर भी काफी फीचर देखने के लिए मिल जाते है,
जैसे की अजस्टबल हेड्लाइटस, फ्रन्ट और रीयर दोनों जगह पर फॉग लाइटस, इसके अलावा
पावर adjustable इक्स्टीरीअर रियर व्यू इत्यादि जैसे कईं ओर फीचर इसमें शामिल है।
BMW 6 Series कार के Interior का फूल रिव्यू हिन्दी में
Interior
की ओवरॉल बात की जाए तो हम एक ही चीज कह सकते है की यह काफी
प्रीमियम इन्टीरीअर के साथ आती है, इसमें हमें डूल टोन डैश्बोर्ड देखने के लिए
मिलता है, इसके साथ ही इसमें लेदर सीटस भी अवैलबल है, जो की बहुत ही अच्छी बात है।
कुछ ओर
फीचर्स की बात की जाए तो इस कार के इन्टीरीअर में हमें लेदर स्टेररिंग व्हील, ग्लव
कम्पार्ट्मन्ट, डिजिटल क्लाक और odometer जैसे बहुत सारे कमाल के फीचर्स मिल जाते है,
जो की हमारी ड्राइव को आसान बनाते है।
BMW 6 Series कार के Basic Features का फूल रिव्यू हिन्दी में
यह है BMW 6 Series कार के कुछ basic features -:
- हमें
इसमें multifunctional
स्टेररिंग व्हील देखने के लिए मिल जाता है, जिसकी मदद से हम अपने
स्टेररिंग व्हील की मदद से कार के कुछ बेसिक functions को
प्रयोग कर सकते है।
- जो स्टेररिंग व्हील हमें दिया गया है, वह पावर स्टेररिंग है जो की राइड के ऊपर एक बहुत ही अच्छा कंट्रोल हमें प्रदान करता है।
- कार मे
हमें ड्राइवर के साथ साथ पैसेंजर के लिए भी airbag देखने के लिए मिल जाता है।
- इसमें हमें 2993 सीसी का बेहतरीन इंजन देखने के लिए मिल जाता है, जो की कार को काफी पावर प्रदान करता है।
- कार की माइलिज भी काफी अच्छी है, इस कार की ARAI माइलिज है 17.09 kmpl, और इसकी टँक
कपैसिटी है 66.0 लिटर की।
BMW 6 Series कार के Pros का फूल रिव्यू हिन्दी में
यह है BMW 6 Series कार के कुछ pros -:
- इस कार की राइड क्वालिटी बहुत ही अच्छी है, इसमें हमें कम्फर्ट से संबधित काफी फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की एक स्मूथ राइड प्रदान करते है।
- BMW 6 series का कैबिन स्पेस भी काफी बेहतरीन है और चार लोग काफी आराम से इसमें सफर कर सकते है।
BMW 6 Series कार के Cons का फूल रिव्यू हिन्दी में
यह है BMW 6 Series कार के कुछ cons -:
- इस कार में हमें सुपर चार्ज देखने को नहीं मिलता, हमें ऐसा चाह रहे थे की काश इसमें सुपर चार्ज भी देखने के लिए मिलता तो यह कार पूरी तरह से पेरफकट हो जाती।
- हमें इस कार में Ventilated Seats देखने के लिए नहीं मिल पाती है, इसके अलावा इस कार में हमें लगभग सारे फीचर्स देखने के लिए मिल जाते है।
यह भी पढ़ें -: BMW 3 Series Car Review in Hindi
FAQ About BMW 6 Series
Is BMW
discontinuing the 6 Series?
हाँ, ऐसा
हो रहा है, बीएमडबल्यू की नई कार्स ने 6 सीरीज को काफी पछाड़ सा दिया है, तो ऐसे में हमें जल्द
ही यह discontinue होते हुए दिख सकती है।
Is a BMW
or Mercedes better?
यह हर व्यक्ति
की पर्सनल चॉइस पर निर्भर करता है, क्यूंकी दोनों ही कार बहुत ही शानदार होती है, लेकिन
हमें परफॉरमेंस की वजह से बीएमडबल्यू ज्यादा अधिक पसंद है।
Comments
Post a Comment