बीएमडबल्यू कार कंपनी अपनी बेहतरीन कार्स की वजह से बहुत ही मशहूर है, इस कंपनी की कार्स की कीमतें तो अक्सर अधिक ही होती है, लेकिन फिर भी यह worth होती है, क्यूंकी हमें इसमें प्राइस के अनुसार काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाते है।
आज के इस
ब्लॉग में हम आपके साथ इसी कंपनी की कार्स BMW 3 Series के बारे में बात करेंगे
और आपको पूरे विस्तार से बताएंगे की इस कार में हमें क्या क्या देखने को मिलता है,
तो आप इस ब्लॉग में शुरू से अंत तक बने रहे।
BMW 3 Series कार की Price का पूरा रिव्यू हिन्दी में
BMW 3 Series कार की price शुरू होती है लगभग 46 लाख 90 हजार रुपए से और इस कार की कीमत जा सकती है लगभग
69 लाख तक जो की इस बात पर निर्भर करेगी की आप इस कार का कौनसा वेरीअन्ट खरीद रहे है।
हमें इस कार में 5 वेरीअन्ट देखने को मिल जाते है, नीचे हम एक टेबल आपके साथ शेयर कर रहे है, उस टेबल में आपको इन वेरीअन्टस की शोरूम और ऑन रोड प्राइस देखने के लिए मिल जाएंगी।
BMW 3 Series कार की Wiki का पूरा रिव्यू हिन्दी में
BMW 3 series
एक कम्पैक्ट executive कार है, इस कार को 1975
में जर्मन औटोमकेर बीएमडबल्यू ने बनाया था, लगातार इस कार के नए वेरीअन्ट लॉन्च होते
रहे थे और इस समय इस कार का 2022 वेरीअन्ट भी आ चुका है।
इस कार को
5 अलग अलग बॉडी styles के साथ लॉन्च किया जा चुका है, अपने लॉन्च के समय से यह कार अपनी एक अलग पहचान
जनता के सामने बनाने में कामयाब रही थी और काफी successful साबित
हुई थी, इसलिए इस कार को अभी भी नए जमाने के अनुसार लॉन्च किया जाता है।
BMW 3 Series कार के Dimensions का पूरा रिव्यू हिन्दी में
BMW 3 Series कार की लंबाई है 4824 mm, चोड़ाई है 1811 mm और इस कार की ऊंचाई है 1429 mm, ग्राउन्ड क्लीरन्स की बात की जाए तो वह है 165 mm की,
यह है इस कार के कुछ बेसिक dimensions।
कार की सीटिंग कपैसिटी है 5 लोगो की और हमें इसमें बूटस्पेस देखने के लिए
मिलता है 480 लिटर का, बूटस्पेस हमें इस कार में काफी अच्छा देखने के लिए मिल जाता
है, जिसमें आप बड़े आराम से अपने luggage को रख सकते हो।
BMW 3 Series कार की Interior का पूरा रिव्यू हिन्दी में
बात करते
है इस कार के इन्टीरीअर की तो हमें इसमें काफी शानदार डूल टोन डैश्बोर्ड देखने के लिए
मिल जाता है, हमें इसमें leather सीटस और स्टेररिंग व्हील भी देखने के लिए मिल जाता
है, जो की इस कार को काफी प्रीमियम फ़ील देता है।
वैसे ओवरॉल
इन्टीरीअर काफी अच्छा है, लेकिन हमें इसमें कुछ कमियाँ भी लगी, जैसे की इसमें हमें
Ventilated सीटस और folding टेबल इन द rear जैसे फीचर्स देखने के लिए नहीं मिलते, जो की वैसे कार परफॉरमेंस पर उतना इम्पैक्ट
नहीं डालते है।
BMW 3 Series कार का Exterior का पूरा रिव्यू हिन्दी में
BMW 3 Series कार के इक्स्टीरीअर
की बात करें तो इसमें हमें adjustable हेड्लाइटस देखने के लिए
मिल जाते है, इसके अलावा इसमें हमें integrated ऐन्टेना, क्रोम
ग्रिल इत्यादि जैसे कईं ओर भी फीचर्स देखने के लिए मिल जाता है।
इसमें हमें 8 अलग अलग कलर वेरीअन्टस देखने के लिए मिल जाता है, जो की कुछ
इस प्रकार है -:
- Alpine White
- Potamaic Blue
- Tanzanite Blue
- Mineral Grey
- Sunset Orange
- Mediterranean Blue
- Dravit Grey Metallic
- Black Sapphire
हमें इसमें ओर भी कईं सारे फीचर्स देखने के लिए मिल जाते है, जैसे की इलेक्ट्रिक फोल्डींग rear व्यू मिरर और rain सेन्सिंग वाइपर, इसके अलावा कुछ फीचर्स ऐसे भी है जो की इस कार में मिसिंग है rear विंडो वाइपर, विंडो वाशर, Removable/Convertible Top, रुफ कैरियर इत्यादि।
BMW की एक ओर दिलचस्प कार -: BMW i4 Car Review in Hindi
BMW 3 Series कार की Mileage का पूरा रिव्यू हिन्दी में
बीएमडबल्यू
3 सीरीज कार की माइलिज शुरू होती है 16.1 kmpl से, यानि की आप इस कार का कोई सा भी वेरीअन्ट खरीदो
उसमें आपको इतनी माइलिज तो आपको कम से कम मिल ही जाएगी और यदि आप इस कार का टॉप वेरीअन्ट
की बात करें तो उसमें आपको 20.3 kmpl तक का माइलिज मिल जाता है।
इस कार में
हमें Twin टरबों
6 सिलिन्डर पेट्रोल इंजन टाइप देखने के लिए मिल जाता है, यह इंजन 2998 सीसी का है,
जो की इस कार को बहुत ही अच्छी पावर और माइलिज प्रदान करवाने में मदद करती है।
FAQ About BMW 3 Series
Is it worth buying BMW 3 Series?
बिल्कुल,
बीएमडबल्यू 3 सीरीज खरीदना बिल्कुल worth है, इस कार की कीमत वैसे एक बारे में अधिक लगती है,
लेकिन जब हम इस कार के फीचर्स को देखते है तो इस कार की कीमत बिल्कुल जायज है और कीमत
के अनुसार हमें बहुत ही अच्छे specs इसमें देखने के लिए मिल जाते
है।
Is BMW 3 Series a fast car?
बीएमडबल्यू 3 सीरीज कार काफी अच्छी स्पीड के साथ
आती है, इस कार का सबसे बेसिक वेरीअन्ट लगभग 5 सेकंड में 0 से 60 mph
तक पहुँच सकता है और वहीं यदि हम टॉप मॉडेल्स की बात करें तो यह टाइम
घट कर 2 से 3 सेकंड तक आ जाता है।
0 Comments