पिछले कुछ दिनों से हम अपने इस ब्लॉग पर बीएमडबल्यू की कार्स का ही रिव्यू कर रहे है, इसके मुख्य कारण यह है की एक तो यह कंपनी कार्स ही बहुत ही बेहतरीन बनाती है और दूसरा आपको भी यह रिव्यू काफी पसंद आ रहे है। इसलिए आज के इस ब्लॉग में हम इसी कंपनी की एक ओर कार BMW 6 Series का रिव्यू करेंगे और देखेंगे की इस कार में हमें क्या क्या फीचर्स देखने के लिए मिल जाते है, हमें उम्मीद है की बाकी ब्लॉगस की तरह यह रिव्यू ब्लॉग भी आपको पसंद आएगा। BMW 6 Series कार के Price का फूल रिव्यू हिन्दी में BMW 6 Series कार के price की बात करें तो यह शुरू होता है लगभग 70 लाख रुपए से और इस कार के टॉप मॉडेल की कीमत है लगभग 80 लाख रुपए , यह इस कार की शोरूम प्राइस है, ऑन रोड प्राइस इस कार की अलग हो सकती है। इस कार में हमें डीजल और पेट्रोल दोनों तरह के वेरीअन्ट मिल जाते है, इसमें 4 वेरीअन्ट उपलब्ध है, इन वेरीअन्टस की शोरूम प्राइस ओर ऑन रोड प्राइस जानने के लिए आप अपने नजदीकी कार शोरूम में पता कर सकते हो। BMW की एक ओर बेहतरीन कार -: BMW i4 Car Review in Hindi BMW 6 Series कार के Basic Dimensions का फूल रिव्
Detailed information about different cars, keep following Peter Pea to get the fastest update about cars and their detailed reviews.