Porsche कार ब्रांड के बारे में तो आप जानते ही होंगे, यह ब्रांड अपनी बढ़िया कार्स बनाने के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, समय समय पर पॉर्श कार कंपनी अच्छी अच्छी कार्स को मार्केट में लॉन्च करती रहती है।
हमें भी इस
कंपनी की कार्स का रिव्यू करना बेहद पसंद है और आज हम ऐसा ही करने वाले है और इस कंपनी
की एक नई लॉन्च होने वाली कार Porsche Cayenne Coupe के बारे में बात करेंगे, यदि आप इस कार के बारे में जानना चाहते है तो
इस ब्लॉग में अंत तक बने रहे।
Porsche Cayenne Coupe का Price का रिव्यू
Porsche cayenne
coupe की price 1.35 करोड़ रुपए से शुरू होती है
और इस कार के सबसे टॉप मॉडेल की कीमत है लगभग 2.57 करोड़ रुपए, इस कार में हमें केवल
पेट्रोल मॉडेल वेरीअन्ट ही देखने को मिलता है।
इस कार की कीमत हमें इस कंपनी की एक ओर कार Porsche 718 जैसी ही देखने को मिलती है, जो की इस कार से थोड़े ओर बेहतर फीचर्स के साथ आती है, बाकी कुछ लोगो को Cayenne Coupe अत्यधिक पसंद आई थी, तो यह हर व्यक्ति की जरूरत पर भी निर्भर करता है।
इस कार में
6 मॉडेल्स देखने को मिलते है, आप इस कार के टॉप मॉडेल और base मॉडेल की शोरूम और ऑन रोड
प्राइस को नीचे टेबल में देख सकते हो।
Model Name | Showroom Price | On Road Price |
---|---|---|
V6(Petrol) (Base Model) | लगभग 1.34 करोड़ रुपए | लगभग 1.54 करोड़ रुपए |
Turbo GT(Petrol) (Top Model) | लगभग 2.57 करोड़ रुपए | लगभग 2.59 करोड़ रुपए |
Porsche Cayenne Coupe के Dimensions का रिव्यू
Porsche
Cayenne Coupe कार के dimensions की बात की जाए
तो हम जान पाएंगे की इस कार की लंबाई है 4942mm, चोड़ाई है 2194mm और इस कार की ऊंचाई है 1676mm।
इस कार के wheelbase के dimensions की बात करें तो वह है 2895 mm और ground clearance इस कार में हमें देखने को मिलता है 190mm का, जो की काफी अच्छा है।
Porsche Cayenne Coupe के इक्स्टीरीअर का रिव्यू
Porsche
Cayenne Coupe कार के इक्स्टीरीअर की लुक काफी अच्छी है, हमें इस कार
में 12 अलग अलग रंग देखने को मिल जाते है, इन color वेरीअन्ट
के नाम कुछ इस प्रकार है -:
- Jet Black Metallic
- White
- Quartz Grey Metallic
- Moonlight Blue Metallic
- Carrara White
- Dolomite Silver Metallic
- Mahogany Metallic
- Black
- White Metallic
- Lava Orange
- Biskaya Blue Metallic
- Crayon
हमें इनमें
से dolomite silver metallic
कलर देखने में काफी अच्छा लगा, आपको इस कार में कौनसा कलर देखने में
सबसे अच्छा लगा हमें कमेन्टस सेक्शन में जरूर बताएगा।
Porsche Cayenne Coupe के इन्टीरीअर का रिव्यू
Porsche Cayenne Coupe में हमें एक अच्छा dual tone डैश्बोर्ड देखने
के लिए मिल जाता है, हमें इसमें multifunctional स्टिरिंग व्हील
देखने के लिए मिल जाता है, इसकी मदद से आप स्टेररिंग व्हील को इस्तेमाल करते हुए कार
के काफी ऑप्शनस को प्रयोग कर पाओगे।
कार में हमें पावर स्टेररिंग देखने को मिलता है,
इस कार की सीटिंग कपैसिटी है 4 लोगो की, कार में सीटिंग स्पेस भी काफी अच्छा है, यह
कार एक काफी comfortable राइड अपने पैसेंजरस को प्रवाइड
करने में कामयाब रहती है।
Porsche Cayenne Coupe के Pros का रिव्यू
Porsche Cayenne Coupe में हमें यह pros
पॉइंट्स देखने को मिलते है -:
- कार में कम्फर्ट पर काफी ध्यान दिया गया है, हमें
इसमें adjustable rear seat headrest देखने
के लिए मिलता है, ताकि पैसेंजरस अच्छे से कम्फ्टबल हो कर अपनी राइड का मज़ा ले सके,
rear सीट पर आर्म रेस्ट भी प्रवाइड किए गए है।
- हमें इस कार में काफी आधुनिक फीचर्स देखने के लिए मिल जाते है, जैसे इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, यूएसबी चार्जर, पार्किंग सेन्सर इत्यादि, जो की इसे एक बेहतरीन कार बना देती है, जिसे की हर कोई लेना चाहेगा।
Porsche Cayenne Coupe के Cons का रिव्यू
Porsche
Cayenne Coupe में हमें यह cons देखने के लिए मिलते
है -:
- वैसे तो इस
कार में हमें काफी फीचर्स देखने के लिए मिलते है, लेकिन कुछ फीचर्स है जैसे की gear शिफ्ट indicator, जो की हमें इस कार में देखने के लिए नहीं मिलते।
- हमें इस कार
में luggage hook & net भी देखने के लिए नहीं मिलता, साथ में हमें
rear curtain भी इस कार में देखने को नहीं मिलता है।
FAQ About Porsche Cayenne Coupe कार रिव्यू
Is Porsche Cayenne Coupe reliable?
Porsche
cayenne coupe एक काफी reliable कार
है, पॉर्श कंपनी एक बहुत बड़ा ब्रांड है, जो की बेहतरीन कार्स बनाने के लिए जानी जाती
है और इस कार में भी इन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी।
Is a Porsche Cayenne any good?
Porsche cayenne
एक काफी अच्छी कार है, थोड़ी बहुत कमियाँ तो हर चीज में होती है, लेकिन
इस कार की वह छोटी कमियाँ भी बिल्कुल नाम मात्र ही तो ऐसे में हम इस कार को एक काफी
good कार कह सकते है।
0 Comments