Porsche 718 कार सीरीज बहुत पुरानी कार सीरीज है, जिसमें समय समय पर बहुत सारी कार्स रिलीज हुए है, आज हम इसमें सबसे लैटस्ट Porsche 718 कार का रिव्यू करेंगे और आपको इस कार के बारे में बिल्कुल विस्तार से बताएंगे।
हमनें
अपने पिछले ब्लॉग में Porsche Cayenne Coupe कार का रिव्यू किया था, रिव्यू करते समय वह कार हमें
पर्सोनली काफी पसंद आई थी, हमनें तभी निर्णय लिया की हम इस कंपनी की बाकी कार्स का
भी रिव्यू करेंगे, इसलिए आज हम इस ब्लॉग को लेकर आए है।
लैटस्ट कार Porsche 718 की प्राइस का रिव्यू
Porsche
718 कार की कीमत 1.37 करोड़ रुपए से शुरू होती है और इस कार के सबसे
टॉप मॉडेल की कीमत है लगभग 2.54 करोड़ रुपए, इस कार में हमें केवल पेट्रोल वेरीअन्ट
देखने को मिलते है।
कार में
हमें कुल 7 वराइन्ट देखने को मिलते है, जिनके नाम है Cayman, Boxster, Cayman GTS, Boxster GTS, Spyder, Cayman GT4 और Cayman GT4 RS, आप इस कार के टॉप मॉडेल और base मॉडेल की शोरूम
कीमतें और ऑन रोड प्राइस नीचे टेबल में देख सकते हो।
Model Name | Showroom Price | On Road Price |
---|---|---|
Cayman(Petrol) (Base Model) | लगभग 1.36 करोड़ रुपए | लगभग 1.57 करोड़ रुपए |
Cayman GT4 RS(Petrol) (Top Model) | लगभग 2.54 करोड़ रुपए | लगभग 2.92 करोड़ रुपए |
लैटस्ट कार Porsche 718 कार के Dimensions का रिव्यू
Porsche 718 कार के dimensions की बात की जाए तो इस कार की
लंबाई है 4456 mm, चोड़ाई है 1994 mm और
इस कार की ऊंचाई है 1269 mm, ग्राउन्ड clearance की बात करें तो वह है 128 mm का।
इस कार में हमें 150 liters का बूटस्पेस देखने को मिलता है, यह 2 सीटिंग कपैसिटी वाली कार है और इस कार में दरवाजे भी 2 ही है, यही इस कार की स्पैशलिटी है।
लैटस्ट कार Porsche 718 कार के Engine का रिव्यू
Porsche 718 में हमें एक अच्छा
पाउअर्फल इंजन देखने को मिल जाता है, इस कार का इंजन टाइप है naturally
aspirated boxer engine और यह एक 3997 सीसी का इंजन है, यह इंजन इस कार को काफी अधिक पावर
प्रदान करता है।
इस कार को अधिक पावर प्रदान करने का काम इसके cylinders
भी करते है, इस कार में हमें 6 cylinders देखने
के लिए मिल जाते है, इंजन के आधार पर तो इस कार में किसी भी प्रकार की कोई कमी
नहीं छोड़ी गई है।
लैटस्ट कार Porsche 718 कार के कलर वेरीअन्टस का रिव्यू
पॉर्श
कार्स की लुक पर बात करने की तो कोई जरूरत नहीं है, क्यूंकी सभी ही जानते है की यह
कितनी शानदार लूकस के साथ आती है, तो हम सीधा यह बात करेंगे की इस कार में कलर कौन
कौन से देखने को मिलते है।
इस कार
में हमें 34 कलर variants
देखने को मिलते है, कलर वेरीअन्टस तो इस कार में इतने है की आप
कन्फ्यूज़ ही जाओगे की आप किस कलर के साथ इस कार को ले, हमें पर्सोनली इस कार में Lava
Orange कलर काफी अच्छा लगा।
लैटस्ट कार Porsche 718 कार का इन्टीरीअर का रिव्यू
बात करें
इस कार के इन्टीरीअर की तो इस कार में हमें लेदर सीटस देखने के लिए मिल जाती है,
स्टेररिंग वहील पर भी हमें लेदर ही देखने को मिलता है, कार का इन्टीरीअर काफी premium है।
Porsche 718 में कम्फर्ट का भी काफी ध्यान रखा गया है, इसमें हमें
इलेक्ट्रिक adjustable सीटस देखने के लिए मिल जाती है ताकि
ड्राइवर आसानी से कम्फर्ट के साथ ड्राइव कर सके, इसके अलावा ऑटोमैटिक क्लाइमिट
कंट्रोल जैसे फीचर भी हमें इसमें देखने के लिए मिल जाते है।
लैटस्ट कार Porsche 718 कार के Pros का रिव्यू
Porsche
718 में हमें यह pros पॉइंट्स देखने को मिले
-:
- कार का
लुक काफी अच्छा है, हमें इसमें कलर variant भी बहुत अधिक देखने के लिए मिल जाते है, जिस से
की खरीदते समय हमें ढेर सारे ऑप्शनस मिल जाते है चुनने के लिए।
- कार का
इंजन भी काफी दमदार है, इस से हम कह सकते है की यह कार सिर्फ दिखने में ही नहीं,
बल्कि अंदर से भी कमाल की है और एक पूरी perfect कार है, जिसे की खरीदते समय फीचर्स पर अधिक
विचार करने की जरूरत नहीं होगी।
लैटस्ट कार Porsche 718 कार के Cons का रिव्यू
Porsche
718 में हमें यह cons पॉइंट्स देखने को मिले
-:
- इस कार
में हमें dual
tone डैश्बोर्ड देखने को नहीं मिलता, यह हमें इस कार में एक खामी
लगी, वैसे तो इन्टीरीअर काफी अच्छा है, लेकिन पर्सोनली हमें डूल टोन डैश्बोर्ड
अधिक पसंद आते है।
- कार में कम्फर्ट से संबधित काफी फीचर्स मिसिंग है जैसे की हेडरेस्ट, आर्म रेस्ट। यह फीचर्स हमें पॉर्श की दूसरी काफी कार्स में देखने को मिलते है और हम इन्हें यहाँ भी इक्स्पेक्ट कर रहे थे।
FAQ About लैटस्ट कार Porsche 718
Is Porsche 718
a luxury car?
हाँ, Porsche 718 एक luxury
कार है, यह कार वह सारे फीचर्स प्रवाइड करती है जो की एक luxury
कार में होते है और खुद को एक लग्शरी कार बना लेती है।
What do 718
mean in Porsche?
यह जानने
के लिए हमनें पॉर्श की official
वेबसाईट पर चेक किया था, उसके अनुसार 718 का मतलब है जीत, उत्कृष्टता और प्रदर्शन से।
Comments
Post a Comment