Nisaan ने दिसम्बर 2022 यानि की आज से 2 साल पहले अपनी सबसे छोटी crossover SUV को लॉन्च किया था, यह कार बहुत अधिक फीचर्स के साथ मार्केट में आई थी और आते ही इसने तहलका मचा दिया था।
जिस कार
की हम बात कर रहे है, उसका नाम है Nisaan Magnite, यह वही कार थी जिसने एक समय बहुत अधिक
चर्चे बटोरे थे, आज हम इसी कार के बारे में बात करेंगे और इसकी price, exterior, interior इत्यादि के बारे में विस्तार से पढ़ेंगे,
तो इस ब्लॉग में बिल्कुल अंत तक बने रहे।
Nissan Magnite के Price का पूरा रिव्यू हिन्दी में
Nisaan
Magnite कार की price शुरू होती है 5.97 लाख
रुपए से और इस कार की सबसे बड़े मॉडेल की कीमत है लगभग 10.79 लाख रुपए, इसमें हमें
कुल 26 वेरीअन्टस देखने के लिए मिल जाते है।
इस कार
में हमें केवल पेट्रोल वेरीअन्ट ही देखने के लिए मिलता है और डीजल वेरीअन्ट इस कार
में available नहीं है, आप नीचे टेबल में इस कार के मुख्य वेरीअन्ट की कीमतों को देख
सकते हो।
Model Name | Showroom Price | On Road Price |
---|---|---|
XE(Petrol) (Base Model) | लगभग 6 लाख रुपए | लगभग साढ़े 6 लाख रुपए |
Turbo CVT XV Prm Opt DT(Petrol) (Top Model) | लगभग 10 लाख 80 हजार रुपए | लगभग साढ़े 12 लाख रुपए |
Nissan Magnite के Ground Clearance और Dimensions का पूरा रिव्यू हिन्दी में
Nissan
Magnite कार की ground clearance की बात करें
तो वह है 205 mm, बात करें इस कार के dimensions की तो इस कार की लंबाई है 3994 mm, चोड़ाई है 1758 mm और ऊंचाई है इस कार की 1572 mm।
इस कार की सीटिंग capacity है 5 लोगो की और bootspace हमें इस कार में देखने को मिलता है 336 liters का, तो यह थी इस कार की कुछ बेसिक सि जानकारी।
Nissan Magnite के Exterior का पूरा रिव्यू हिन्दी में
Nissan Magnite के exterior में आपको adjustable
हेड्लाइटस देखने को मिलते है, इसके साथ ही इसमें आपको पावर antenna, rear spoiler इत्यादि कईं सारे फीचर्स को देखने को
मिल जाते है, कार का ओवरॉल इक्स्टीरीअर काफी अच्छा है।
इस कार में हमें 8 अलग अलग कलर वेरीअन्टस देखने को मिल जाते है, इन कलर variants के नाम कुछ इस प्रकार है -:
- Sandstone Brown
- Vivid Blue with Strom White
- Flare Garnet Red
- Onyx Black
- Blade Silver
- PEARL WHITE WITH ONYX BLACK
- Tourmalline Brown with Onyx Black
- Storm White
हमें इस
कार में blade
silver कलर सबसे बेहतरीन लगा, आपको इस कार में कौनसा कलर लगा, हमें
कमेन्टस के माध्यम से जरूर बताएगा।
Nissan Magnite के Interior का पूरा रिव्यू हिन्दी में
Nissan Magnite
में हमें बहुत ही अच्छा interior देखने के लिए
मिलता है, हमें इसमें leather steering वहील देखने के लिए मिल
जाता है, इसके साथ जो ड्राइवर सीट वह हाइट adjustable भी है,
जिस से ड्राइवर उसे अपने कम्फर्ट के अनुसार सेट कर सकता है।
इसके इन्टीरीअर
में हमें dual tone
डैश्बोर्ड देखने के लिए मिलता है, इसके साथ ही इसमें ग्लव कम्पार्ट्मन्ट
भी देखने के लिए मिल जाता है, एक बात जो हमें इसके इन्टीरीअर में अच्छी नहीं लगी, वह
है की हमें इसमें Ventilated सीटस देखने को नहीं मिलती है।
यह भी पढ़ें -: Porsche Cayenne Coupe Car Review in Hindi
Nissan Magnite के Specifications का पूरा रिव्यू हिन्दी में
बात करें
इस कार के specifications
की तो इस कार में हमें HRA0 1.0 TURBO PETROL इंजन टाइप देखने
को मिलता है, जो की 999 सीसी का है, यह इंजन इस कार को काफी अच्छी पावर प्रदान करता
है, जिस से की यह काफी अच्छी परफॉरमेंस प्रदान करती है।
इस कार में
हमें ऑटोमैटिक gear transmission
टाइप देखने के लिए मिलता है, जो की इस कार की राइड को काफी बेहतर बना
देता है, इसके साथ हमें इसमें turbo चार्जर भी देखने के लिए मिल
जाता है।
Nissan Magnite के Pros का पूरा रिव्यू हिन्दी में
यह है Nissan Magnite के कुछ pros
पॉइंट्स -:
- इस कार को बहुत ही अच्छे से डिजाइन किया गया है, इसकी कीमत के आधार पर हमें बहुत ही बेहतर डिजाइन इस कार में देखने के लिए मिल जाता है।
- कार की जो राइड वह बहुत ही कम्फ्टबल है, आप खराब रास्तों में भी इस कार में बहुत ही आराम से ड्राइव कर सकते हो।
Nissan Magnite के Cons का पूरा रिव्यू हिन्दी में
यह है Nissan Magnite के कुछ Cons
पॉइंट्स -:
- सबसे पहली कमी तो यही है की इसमें हमें डीजल वेरीअन्ट देखने के लिए नहीं मिलता, जो लोग डीजल कार लेना चाहते है, उन्हे यह कार निराश कर देती है।
- यदि हम इस
कार के competitors
के साथ इसे compare करें तो यह परफॉरमेंस के मामले
में उनसे थोड़ा पीछे रह जाती है।
FAQ About Nisaan Magnite कार रिव्यू
Is Nissan Magnite an SUV?
हाँ, Nissan Magnite एक 5 सीटर compact
suv है, यह एक बेहतरीन कार है जो की बेहद कमाल के फीचर्स के साथ मार्केट
में उतरी है।
Is Nissan Magnite a 7 seater?
नहीं, Nissan Magnite 7 सीटर नहीं
है, यह तो एक 5 सीटर compact suv है, जो की अपने डिजाइन के लिए
काफी पसंद की जा रही है।
Comments
Post a Comment